तमंचे पर डिस्को करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र का दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक कट्टे से हवाई फायर करते हुए दिखाई दे रहा था. वीडियो के गुना एसपी के संज्ञान में आते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी ने वीडियो के संबंध में पता लगाने के लिए एक टीम गठित की. जांच में पता चला कि युवक मंजीत रघुवंशी है और गुलाबगंज कैंट में रहता है. पुलिस ने युवक को तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे एक देसी कट्टे एवं एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है...
Last Updated : Sep 6, 2020, 11:11 PM IST