नकाबजनी, लूट, चोरी के पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - Crime Team
सतना जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. शहर के तीन थाना क्षेत्रों में लगातार नकबजनी लूट और चोरी की वारदातें हो रही थी, जिसके चलते सतना पुलिस ने टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. टीम ने कोलगवां थाना क्षेत्र में एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 19 मामलों के खुलासे हुए हैं, जबकि साढ़े सात लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.