रजिस्ट्री के नाम पर ठगे 24 लाख रुपए, बंदूक भी लूटी, पुलिस ने डेढ़ घंटे में किया गिरफ्तार - मुरैना अपडेट न्यूज
मुरैना। अम्बाह तहसील परिसर में दोपहर के समय ठगी और लूठ की अनोखी घटना हुई. प्लॉट की रजिस्ट्री करने के नाम पर उसैद घाट रोड निवासी विनोद कुमार कुदासिया से गुज्जा रुअर गांव निवासी माधव सिंह तोमर, कुलदीप सिंह तोमर ने 24 लाख 20 हजार रुपए ले लिए, जब रजिस्ट्री की बारी आई तो तबियत खराब होने का बहाना लेकर भागने लगे. प्लॉट खरीदार ने इसका विरोध किया और रुपए वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट कर बंदूक को लूट ले गए. पुलिस की सतकर्ता से तीन घंटे के भीतर पुलिस ने लूटी हुई बंदूक के साथ ठगे गए लाखों रुपए आरोपियों से वापस करवा दिए, लेकिन इस घटना का कोई पुलिस केस नहीं बनाया गया.
Last Updated : Aug 21, 2021, 2:31 PM IST