आंखों में मिर्ची डालकर सराफा व्यपारी से बदमाश ने की लूट की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंदौर न्यूज
इंदौर। शहर के सराफा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट का प्रयास करने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने समय रहते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना इंदौर के सबसे व्यस्त सराफा बाजार की है. बताया जा रहा है कि, बदमाश दुकान के अंदर आया और व्यापारी से सोने-चांदी के आभूषण दिखने को कहा. इसी दौरान साथ लाए थैली से उसने मिर्च पाउडर निकाला और व्यापारी की आंखों पर डालकर सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन दुकान पर मौजूद एक अन्य कर्मचारियों ने बदमाश को भागने से रोक लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस इस फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.