चोरी और लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो लाख का सामान जब्त - khandwa
खंडवा पुलिस ने 2 दिन पहले सूने मकान में चोरी और आगजनी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपी पर चोरी और लूट के 20 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी से 2 लाख का माल बरामद किया है. चोरी करने के बाद आरोपी फिंगरप्रिंट और सबूत मिटाने के लिए घर में आग लगा देते थे. पुलिस ने इस मामले में चोरी का माल खरीदने वाले एक युवक को भी आरोपी बनाया है.