गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, कलेक्टर ने लिखवाया निबंध
विदिशा में जिला प्रशासन, पुलिस और यातायात विभाग ने लोगों को गाइडलाइन का उल्लंघन करने और माक्स के बिना शहर में निकलने पर समझाइश के साथ-साथ कोरोना सील लगाने की कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि लोग तमाम समझाइश के बाद भी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें कोरोना दूत की सील हाथों में लगाने के साथ उनसे निबंध भी लिखवाया जा रहा है. इस दौरान यातायात थाना प्रभारी आशीष राय दल बल के साथ गांधी चौक नीमताल पर यह कार्रवाई कर रहे हैं.