PM Narendra Modi Bhopal Visit: आदिवासियों का भोपाल पहुंचना शुरु, अफसर खुद कर रहे निगरानी - आदिवासी महा सम्मेलन
विदिशा। भोपाल में होने वाले जनजातीय गौरव दिवस (pm modi bhopal visit) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 7 जिलों जनजातीय लोगों का पहुंचना शुरु हो गया है. विदिशा जिले में विभिन्न धर्मशालाओं, मैरिज गार्डन, स्कूल, कालेज में आगंतुकों के विश्राम और भोजन की व्यवस्था की गई है. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आला अधिकारी व्यवस्थाओं को जांचने में लगे हैं. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खुद भोजन चखकर देख रहे हैं. चौक चौराहो पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. विदिशा के प्रवेश होते ही मिर्जापुर में सभी बसों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. फिर उस बस में एक सहयोगी को बैठाकर उनके ठहरने के स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. (PM Narendra Modi Bhopal Visit)