आज है PM Modi का एमपी दौरा, शाम तक यह रास्ते रहेंगे बंद, जानें क्या है New Traffic Plan - traffic system in bhopal
भोपाल। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi in Bhopal) के एक दिवसीय दौरे के कारण भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system in bhopal) में आवश्कता अनुसार बदलाव किया गया है. भोपाल में आने जाने वाले सभी मार्गों में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. जानिए आम जनों के लिए कौन से रास्ते प्रतिबंधित रहेंगे, जम्बूरी मैदान पर पहुंचने के लिये क्या व्यवस्था रहेगी, सिटी बसों के लिये भी रहेंगे अलग रूट, स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिये भी मार्ग परिवर्तित रहेगा.