बापू के 150वीं जयंती पर शहर को पॉलीथिन मुक्त करने की ली शपथ, छात्रों को बांटे कागज के बने बैग - vidisha news
महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पॉलीथिन मुक्त करने का संदेश दिया है. इसी कड़ी में पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी ने अपने क्षेत्र में पॉलीथिन के बजाए कागज के बने बैग का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने गैस एजेंसियों के संचालकों और स्कूलों बच्चों को थैलियां वितरित की और उन्हें पॉलीथिन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी.