खेल के मैदान में शिक्षा विभाग करवा रहा था भवन निर्माण, खिलाड़ियों की शिकायत पर डीएम ने लगाई रोक - mp news
हरदा । टिमरनी तहसील के कन्याशाला परिसर में खेल मैदान के बीच मे शिक्षा विभाग के भवन निर्माण के खिलाफ खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई है. भवन निर्माण के स्थान को बदलने को लेकर जन सुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई है. खिलाड़ियों की मांग पर कलेक्टर एस विश्वनाथन ने जिला शिक्षाअधिकारी और निर्माण एजेंसी को तुरंत मैदान पर बनने वाले भवन के निर्माण की जगह देखकर खिलाड़ियों के लिए मैदान सुरक्षित रखने के निर्देश दिए है.