शहीद भवन में तीन दिवसीय 'रंग ए शांति' नाटक-बेले समारोह का आयोजन - etv bharat
भोपाल। राजधानी के शहीद भवन में रविवार को तीन दिवसीय 'रंग ए शांति' नाटक और बेले समारोह की शुरुआत हुई. स्वर्गीय शांति वर्धन की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन प्रेम जन्मेजय द्वारा लिखित और तरुण दत्त पांडे द्वारा निर्देशित नाटक बेशर्ममेव जयते नाटक का मंचन हुआ. हास्य व्यंग से भरपूर इस नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा.