शहीद भवन में नाटक "कारतूस 1857 क्रांति" का मंचन - Shaheed Bhawan of Bhopal
भोपाल शहर के शहीद भवन में नाटक "कारतूस 1857 क्रांति" का मंचन हुआ. जिसका निर्देशन दिनेश नायर ने किया. इस नाटक का प्रमुख नायक 1857 का आम आदमी है. नाटक में अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ जनता का विद्रोह, नाना साहब की सभा, मेरठ की छावनी में सैनिक विद्रोह, रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे अंग्रेजों का मजाक उड़ाता आमजन का स्वांग, संन्यासी विद्रोह है. इसमें किसानों और बुनकरों की भी बात है.