प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, 50 से 70 लाख का सामान जलकर राख - fire brigade
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई. इस आगजनी में लाखों रुपए का रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया. वहीं, इलाके में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. पुलिस के मुताबिक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.