रीवा में सड़क निर्माण के दौरान टूटी पाइप लाइन, घरों में घुटने तक भरा पानी, देखें वीडियो - रीवा न्यूज अपडेट
रीवा। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 15 के शिवनगर में शनिवार को मुख्य सड़क निर्माण के दौरान पाइप लाइन टूट गई, जिससे आसपास के घरों में पानी भर गया और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पानी की मेन पाइप लाइन फट जाने के कारण हजारों लीटर पानी बहने लगा जिसे देखने के लिए पहले तो वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं देखते ही देखते पानी आसपास के घरों में घुस गया. घुटने तक पानी भर जाने से लोगों के सामान का काफी नुकसान हुआ. वहीं पूरे मामले में कांग्रेस नेत्री कविता पांडे ने निगम प्रशासन (Rewa nagar nigam) पर लापरवाही के आरोप लगाए.