कोरोना के अंधियारे के बीच 'सुपरमून' ने दिया सुकून, चांद की रोशनी में दिखा अनोखा उजाला - पिंक मून
भोपाल। बुधवार की रात पूर्णिमा पर निकले 'सुपरमून' को देख लोगों को एक अलग ही राहत महसूस हुई. ये चंद्रमा हर बार की तुलना में काफी बड़ा और चमकदार था. उसकी तेज रोशनी का आलम ये था कि चंद्रमा की रोशनी हर जगह साफ दिखाई दे रही थी. ये सुपरमून सुबह तक कुछ इसी तरह से दिखाई देता रहा, लेकिन सूर्य उदय के बाद धीरे-धीरे ये आसमान में लुप्त होने लगा. सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच गया था, लेकिन सूर्य की रोशनी तेज होने की वजह से इसे खुली आंखों से नहीं देखा जा सका.