शिवपुरी में 5 दिन तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, उमड़ी भारी भीड़ - पेट्रोल पंप बंद
शिवपुरी। जिले के शहरी क्षेत्रों में अभी 5 दिन और पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दरअसल, शिवपुरी के शहरी इलाकों में 7 दिन पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया गया था. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेश पर सभी पेट्रोल पंप बंद रखे गए हैं. लेकिन इससे अब लोगों को काफी परेशानी होने लगी है. पेट्रोल पंप बंद रहने की खबर से पेट्रोल पंप पर अचानक से भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें, शिवपुरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसकी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया, ताकि लोग बेवजह बाहर ना घूम सकें.