कांग्रेस के बंद आह्वान का दिखा असर, ज्यादातर दुकानें रही बंद - umaria
मध्यप्रदेश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कई जगह एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल सौ रुपए पार हो गया है. वहीं सादा पेट्रोल भी शतक लगाने को तैयार है. उमरिया में भी एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल सौ रुपए पार हो गया है. महंगाई के बढ़ते विरोध में कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया. जिसके चलते व्यापारियों ने आज दुकानों को बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया.