खजुराहो नृत्य समारोह में शास्त्रीय नृत्य की हुई प्रस्तुतियां - शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां
खजुराहो नृत्य समारोह के पांचवें दिन नृत्य कलाकारों ने अपने हुनर से कार्यक्रम में समा बांध दिया. आकर्षक प्रस्तुतियों में 'पूर्णाश्री राउत के सखी है' की थीम पर ओडीसी नृत्य ने उपस्थित विशाल जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी क्रम में अविजीत दास द्वारा अभिनव विभाव थीम पर कुचिपुड़ी और भारती शिवाजी एवं साथी कलाकार द्वारा मोहिनी अट्टम समूह नृत्य प्रस्तुतियों हुईं. शास्त्रीय नृत्य की अप्रतिम प्रस्तुतियों ने कला प्रेमियों को तालियां बजाने के लिए मजबूर भी किया.
Last Updated : Feb 25, 2021, 7:30 AM IST