होली के अलबेले रंग, फाग और सूखी होली की ओर बढ़ता रुझान
होली रंगों का त्योहार है, भाईचारे का त्योहार है. शहडोल में भी इस बार बड़े ही धूम धाम से होली मनाई जा रही है. गांव में भी होली मनाने का अंदाज बदल रहा है. पहले जहां रंगों से सराबोर होली खेली जाती थी, बदलते वक्त के साथ लोग अब अबीर और फाग गीत गाकर होली मना रहे हैं. एक तरह से कहा जाए तो सूखी होली की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है.