थाली और ढोलक की थाप के साथ लोगों ने छेड़ी कोरोना के खिलाफ जंग - कोरोना पर गीत
सिवनी। प्रदेश में जनता कर्फ्यू के दूसरे ही दिन से लगभग 35 जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया. जिसमे लोगों को घर से निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमे छपारा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंडित नीरज दुबे अपने परिवार के साथ ढोलक थाली की ताल पर लोक गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं.