हाईवे पर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान की परवाह किए बिना लूट ले गए लोग, Video viral
शिवपुरी। जिले के छर्च थाना अंतर्गत पोहरी-श्योपुर रोड पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया. टैंक पलटने के बाद राहगीरों और ग्रामीणों में पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई. लोगों ने जान की परवाह किए बिना जूतों और पॉलेथिन में पेट्रोल भर कर ले गए. बताया जा रहा है कि घटना बुधवार दोपहर करीब 4:30 बजे की है. दरअसल श्योपुर रोड पर कुडा मोड़ है. जो बहुत ही खतरनाक है, बताया जा रहा है कि इस मोड़ के कारण ही टैंकर पलटा है.
Last Updated : Jun 16, 2021, 9:10 PM IST