UNLOCK के बाद बाजार में घूमना लोगों को पड़ा भारी, भेजा अस्थाई जेल
सिंगरौली। अनलॉक में मिली छूट का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. लिहाजा पुलिस ऐसे लोगों को सजा दे रही हैं. ताजा मामला मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फल मंडी इलाके से सामने आया हैं, जहां प्रशासन ने एक अस्थाई जेल बनाई हैं. जैसे ही कर्फ्यू खुला, वैसे ही लोग बेफिक्र होकर बाजार में घूमने लगे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई जेल में बैठा दिया. इसके बाद इनकी शहर में एक किलोमीटर तक परेड करवाई. इतना ही नहीं इन सभी से नारा भी लगवाया कि 'हम मास्क जरूर पहनेंगे और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करेंगे'. पुलिस का मकसद हैं कि लोग कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही न बरतें.