जान जोखिम में डाल कर उफनती नदी पार कर रहे लोग,बैतूल बुरहानपुर मार्ग पर गाड़ाघाट नदी ओवरफ्लो
बैतूल(Betul)। भारी बारिश के बीच लोग लापरवाह नजर आ रहे है.लोग तेज बहाव में पुल से बाइक निकालते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इन्हें किसी अनहोनी की भी कोई चिंता नहीं है.दरअसल पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद बैतूल में पहाड़ी नदी नाले उफान पर है. चेतावनी के बाद भी लोग पुल पार कर रहे हैं. बैतूल-बुरहानपुर मार्ग पर दोपहर के बाद के भीमपुर ब्लॉक के ग्राम धामदेही के गाड़ाघाट नदी में पुल के उपर तेज बहाव के साथ पानी आने के कारण आवागमन बंद हो गया .जिससे आने जाने वाली लोगों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा. वहीं कुछ लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी जान जोखिम में नदी पार कर रहे है.