शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग, सौंपा ज्ञापन - Liquor Store
दमोह। जिले के हिंडोरिया के रहवासी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने एक शराब दुकान को हटाने की मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. लोगों का कहना है कि जहां शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है, उसके आसपास धार्मिक स्थल है. साथ ही पांच स्कूल भी हैं. जिससे बच्चों को वहां से आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है. जिसके बाद लोगों की मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.