बैंक के बाहर खड़े लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग - आगर मालवा में कोरोना संक्रमण
आगर मालवा। शनिवार और रविवार को लगने वाले दो दिन के लॉकडाउन को देखते हुए लोग पैसे निकालने बैंक पहुंचे. दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने बैंक के बाहर डेरा डालकर अपनी बारी का इंतजार किया. लेकिन लोग यह बात भूल गए कि उन्हें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलो करना है. इस दौरान बैंक की ओर से कोई भी व्यक्ति इन ग्रामीणों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मौके पर मौजूद नहीं था.