पितृ मोक्ष अमावस्या पर जबलपुर की मोझ संस्था के लोगों ने नर्मदा किनारे किया पिंडदान - तिलवारा घाट
जबलपुर शहर की मोक्ष संस्था के लोग जो लगातार कई सालों से लावारिस लोगों का दाह संस्कार करते हैं और हर साल पितृपक्ष की आमावस्या के दिन पूरे रीति-रिवाज के साथ लावारिस लोगों के नाम से पिंडदान करते हैं. इसी क्रम में संस्था से जुड़े लोगो ने जबलपुर के तिलवारा घाट में नर्मदा नदी के किनारे आज उन सभी के नाम पिंडदान किया, जिनका वो अभी तक दाह संस्कार कर चुके है.