लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर टहलते नजर आए लोग - कोरोना
भोपाल। कोरोना वायरस से बचाव के जो दिशा निर्देश शासन प्रशासन की ओर से दिया जा रहे हैं. उसका पालन भोपाल में पूरी तरह नहीं हो पा रहा. अभी भी लोग बिना कारण सड़कों पर टहलते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पुलिसकर्मी लगातार लोगों को समझाइश दे रहे हैं. वही कोरोना वायरस का जो खौफ नागरिकों में होना चाहिए था, वो खौफ भोपाल के नागरिकों में कम ही दिखाई दे रहा है.