'मैं हूं कबाड़ी' कार्यक्रम के तहत MLA-ADM ने की सफाई - gandhi@2019
मुरैना। सबलगढ़ में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 'मैं हूं कबाड़ी' कार्यक्रम में सफाई पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत विधायक, एडीएम, तहसीलदार और अन्य लोगों ने गांधी पार्क से शहर के विभिन्न मार्गों पर सफाई की. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने स्वच्छता के स्लोगन लिख स्वच्छता बनाए रखने के नारे भी लगाए.