चंदेरी में दिखी सांप्रदायिक सदभाव की मिशाल, एक तरफ विमान उत्सव तो दूसरी तरफ मोहर्रम के रंग - mp ashoknagar news
अशोकनगर जिले का चंदेरी जो अपने ऐतिहासिक महत्व प्राकृतिक सौंदर्य और बुनकर कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है. वही शहर में दोनों संप्रदायों की आबादी लगभग बराबर है. यहां प्रेम और सौहार्द का ऐसा ताना बाना बुना है कि सभी लोग प्रेम और एकता के धागों में बंधे हुए हैं. जहां विमान उत्सव और मोहर्रम एक साथ मनाते हुऐ देखने को मिला. एक तरफ भजन कीर्तन और भंडारा चल रहा था, तो वहीं तालाब के दूसरे किनारे पर मोहर्रम के दौरान आने वाली सवारी का सैंकड़ों लोग अपना कार्यक्रम कर रहे थे.