शिवधाम तीर्थ में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी - मकर संक्रांति
टीकमगढ़ के शिव धाम तीर्थ में मकर संक्रांति बड़े ही धूम धाम से मनाई गई. लोगों ने जलाशयों में डुबकी लगा कर ईश्वर से प्रार्थना की. सुबह से ही श्रद्धालुओं का तीर्थ स्थल में तांता लगा रहा. हलांकि इ दौरान इस महामारी काल में लोगों और प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली, यहां लोग बिना किसा सुरक्षा उपाए के दिखे और पुलिस ने उन्हें टोका भी नहीं.