ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें, लोगों ने जताई मिलने की उम्मीद - भारतीय एयर प्रोडक्ट
भोपाल। राजधानी के दूसरे सबसे बड़े ऑक्सीजन सप्लायर भारतीय एयर प्रोडक्ट पर रात 11 बजे से ऑक्सीजन लेने के लिए लंबी कतारें लगी हुई है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह दोपहर 2 बजे से लाइन में खड़े हैं. उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही उनका नंबर आ जाएगा. हालांकि यहां जगह की कमी की वजह से पुलिस को व्यवस्था बनानी पड़ रही है. पुलिस थोड़ी-थोड़ी देर में यहां पहुंच कर व्यवस्था बनवा रही है.