खरगोन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क नजर आए छात्र - खरगोन बिना मास्क के जवान
खरगोन। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती जा रही है. इसके बाद भी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र कोरोना को लेकर संजीदा नजर नहीं आ रहे हैं. खरगोन में कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है. वहीं लोगों में कोरोना के प्रति लापरवाही नजर आ रही है. जहां छात्र बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. वहीं एनसीसी के 50 जवान भी बिना मास्क के परेड करते नजर आए. जिस पर जवान ने कहा कि जीवन बचाना है तो मास्क जरूरी है कि रैली हमने निकाली थी. लेकिन परेड के दौरान पानी पीने की छुट्टी के बाद मास्क नहीं लगा पाए, ये हमारी चूक है. इसका आगे ध्यान रखा जाएगा.