पारंपरिक काठी लोकनृत्य के प्रति लोगों का रुझान कम, फिर भी कलाकार करते हैं नृत्य - हरदा न्यूज
हरदा। मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल के पारंपरिक काठी नृत्य को भुआणा अंचल में कलाकारों ने आज भी सहेजकर रखा हुआ है. बलाही समाज के कलाकार इस परंपरागत नृत्य को शहर और गांवों में जाकर करते हैं.वहीं इस लोकनृत्य को देखने के प्रति लोगों की रुचि साल दर साल कम होती जा रही है.