जान जोखिम में डाल कर लोग कर रहें है पुलिया पार - mp vidisha news
विदिशा । विदिशा के सागर में पुलिया पर सावधानी के निर्देश लिखे होने के बाद भी एक कार चालक ने पुलिया के ऊपर कार चढ़ा दिया, जिससे देखते ही देखते कार पूरी तरह पानी मे डूब गई.जिसके बाद कार में बैठे लोग आनन-फानन में कार से बाहर निकले और लोगों से मदद मांगी.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक के सहारे कार को बाहर निकाला. प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिली लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है, जिसके बाद भी प्रशासन द्वारा सागर पुलिया पर सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे लोग जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार कर रहे हैं.