मास्क न पहनने वालों पर पुलिस सख्त, कहीं काटे चालान तो कहीं 100 रुपए ली सहायता राशि - india fights corona
आगर मालवा। जिले में बिना मास्क वाहन चलाने वाले और पैदल घूमने वालो को अब पुलिस और प्रशासन दंडित कर चालान काट रहा है. शनिवार को यातायात पुलिस और तहसीलदार ने शहर के अलग-अलग चौराहों पर बिना मास्क वालो पर कार्रवाई की. बिना मास्क वालो से 10 हजार रुपए से अधिक की चालानी कार्रवाई की गई. वही तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने भी चौराहों पर बिना मास्क लगाकर निकलने वाले लोगों से 100 रुपये की सहायता राशि ली. ये राशि रेडक्रास सोसाइटी को सौंपी जाएगी.