भोपाल: भारत भवन में हुआ 'पहला अध्यापक' का मंचन - रूसी लेखक चिंगीज एतमातो
भोपाल। कहानी, उपन्यास और जीवनी पर आधारित नाटक 'पहला अध्यापक' का मंचन भारत भवन में किया गया. इस प्रस्तुति के निर्देशक चक्रेश कुमार थे. ये नाटक साल 1962 में रूसी लेखक चिंगीज एतमातो द्वारा लिखी एक पुस्तक पर आधारित है. नाटक नारी सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा और समाज के अज्ञान के खिलाफ लड़ाई का संदेश देता है.