पटवारी के बयान पर पटवारी लामबंद, उग्र आंदोलन की दी धमकी
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पटवारियों को रिश्वतखोर बताया था. जिसके बाद से दमोह के सभी पटवारियों ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके चलते पटवारी तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं. पटवारियों की मांग है कि मंत्री अपने दिए बयान पर माफी मांगे. ऐसा नहीं करने पर पटवारियों ने उग्र आंदोलन की धमकी दी है.