सतना में लोकायुक्त का छापा, सीमांकन के लिए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार - सतना लेटेस्ट न्यूज
सतना। मैहर तहसील में एक पटवारी को सीमांकन के लिए दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. अमदरा क्षेत्र के ग्रामीण उमेश कुमार द्विवेदी अपनी जमीन के सीमांकन के लिए काफी समय से चक्कर लगा रहे थे. इसके लिए पटवारी महादेव ने उमेश से पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसी में एडवांस के रूप में पटवारी एक हजार रुपए ले चुका था. शुक्रवार को वह दो हजार रुपए की राशि ले रहा था, तभी लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए उसके घर से गिरफ्तार किया.