जब जीवन रक्षक बन जाये भक्षक! ऑपरेशन के बाद मरीज को मारीं लातें - जबलपुर में मरीज पीटा
दमोह के एक गांव से परिवार जबलपुर के सर्वोदय अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आया था. बताया जा रहा है कि एक दुर्घटना में परिवार के एक बच्चे के हाथ में चोट लग गई थी. इलाज से पहले परिवार ने अस्पताल प्रबंधन को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत करा दिया था. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे के परिजनों से जरूरत से ज्यादा पैसे मांगे. परिजनों ने पैसे दे दिये. इसके बावजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने पैसों की मांग की. पैसों का इंतजाम न होने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने परिजनों के साथ न केवल बदतमीजी की बल्कि मारपीट भी की.