मंदसौर में सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना की तैयारी तेज, पशुपतिनाथ के साथ ही होंगे दर्शन - मंदसौर में सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना
मन्दसौर। इन दिनों भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के पास एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ की तरह ही शिवना नदी की कोख से निकले सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना की जाएगी, लेकिन उससे पहले सहस्त्र शिवलिंग की सुरक्षा के लिए मंदिर में तड़ित चालक लगाया जा रहा है. तड़ित चालक लगाने के लिए कोलकाता से पुरातत्वविद(archaeologist) श्रेयान बेनर्जी और स्कल्पचर विशेषज्ञ अनिर्बान हलदर आए हैं. उनका कहना है कि, उन्होंने आज तक ऐसा पत्थर का सहस्त्र शिवलिंग कहीं और नहीं देखा है. (Pashupatinath temple in Mandsaur) (Mandsaur Sahastra Shivling establishment preparation)