Video: खेड़ापति हनुमान मंदिर में लगती है 'तोतों की पंगत', 200 से अधिक तोते करते हैं भोजन
इंदौर। शहर के पश्चिम क्षेत्र में श्रीराम पंचकुइया मंदिर परिसर में स्थित 200 वर्ष पुराने श्री खेड़ापति हनुमान बालाजी मंदिर में 50 वर्षों से तोतों की अद्भुत की पंगत लगती है. इस पंगत में तोते 200 किलो से अधिक ज्वार प्रतिदिन खा जाते हैं. यह पंगत का नजारा मंदिर परिसर में पूजा-पाठ और हवन से कई गुना अद्भुत हो जाता है. यह नजारा रोज सुबह देखने को मिल जाता है. पुजारी रमेश बताते हैं कि वह तकरीबन 50 वर्षों से मंदिर में सेवा दे रहा है. वह रोज तोतों की सेवा में भी जुटते हैं. सुबह होते ही तकरीबन कई क्विंटल ज्वार मंदिर की छत पर बिछा देते हैं, जिसे तोते खा जाते हैं.