पन्ना टाइगर रिजर्व में आए दो नन्हें मेहमान, बाघिन T-62 ने दो शावकों दिया जन्म, जानिए कितनी हुई बाघों के संख्या में - पन्ना लेटेस्ट न्यूज
पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघों से गुलजार है, जिस वजह से दूर-दूर से पर्यटक टाइगर रिजर्व आ रहे हैं. नए साल पर पन्ना टाइगर रिजर्व को भी एक खुशखबरी मिली है. यहां एक युवा बाघिन ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है. रिजर्व में दो नन्हें मेहमानों के आने से खुशी की लहर है. रिजर्व में अब बाघों की संख्या बढ़कर 70 से अधिक हो गई है. पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक का कहना है कि, दोनों ही शावक पूरे तरीके से स्वस्थ हैं, और प्रबंधन के द्वारा इनकी सतत निगरानी की जा रही है. (Panna Tiger Reserve tigeress birth two cub)
Last Updated : Jan 5, 2022, 10:20 PM IST