विलुप्त प्रजाति के गिद्धों से गुलजार हुआ पन्ना टाइगर रिजर्व, इस बार भी गिद्धों की गिनती में रह सकता है नंबर1 - दमोह में बहुत गिद्ध नजर आ रहे
दमोह। पन्ना टाइगर रिजर्व और दमोह में आने वाली मडियादो बफर जोन का जंगल इन दिनों विलुप्त प्रजाति गिद्धों से गुलजार है. देश में जहां गिद्धों की कई प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं, वहीं दमोह में इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से वन्य अधिकारी खासे उत्साहित हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व के अधीक्षक राजवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछली बार जब गणना हुई थी तब प्रदेश में सर्वाधिक गिद्ध यहीं पाए गए थे. इस बार भी प्रदेश में सबसे अधिक गिद्ध यहीं पाए जाने की संभावना है. (Panna Tiger Reserve buzzing with vultures) (vultures number increases in Damoh)