एमपी में खपाया जा रहा यूपी का धान, अजयगढ़ में 700 कुंटल धान जब्त - Madhya Pradesh paddy scam
पन्ना। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे होने के चलते अजयगढ़ क्षेत्र में धान (700 quintals of paddy seized in Ajaygarh) खपाने का सिलसिला जारी है. कार्रवाई के बावजूद धान बेचने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी कड़ी में अजयगढ़ के लक्ष्मी स्व-सहायता समूह उपार्जन केंद्र में एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने छापा मारकर यूपी के धान की 1 हजार 470 बोरियां जब्त की हैं. इस कार्रवाई से दलालों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन और नेताओं की मिलीभगत से यूपी की धान को दलालों के माध्यम से मध्यप्रदेश में सरकारी रेट पर बेचने का अवैध कारोबार हो रहा है. अजयगढ़ में धान की पैदावार बहुत कम मात्रा में होती है, इसके बावजूद यहां पर व्यापक पैमाने पर धान जमा की जाती है. जिसमें किसानों के फर्जी पंजीयन किए जाते हैं. जिसका सत्यापन पटवारियों के द्वारा किया जाता है. इससे शासन को करोड़ों रुपये का चूना लग रहा है.