हाथियों की 'पार्टी', मस्त फरमा रहे आराम, पकवानों का भी उठा रहे लुत्फ, देखें वीडियो - ईटीवी भारत
पन्ना(Panna)। जंगल और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पन्ना टाइगर रिजर्व का हाथियों का कुनबा इन दिनों छुट्टियां मना रहा है. हाथी न सिर्फ मौज-मस्ती कर रहे हैं, बल्कि स्वादिष्ट पकवानों का भरपूर लुत्फ भी उठा रहे हैं. हाथियों के इस कायाकल्प शिविर में उनके स्वास्थ्य का भी परीक्षण हो रहा है. बिना छुट्टी लगातार काम करने का तनाव हर किसी को होता है, जानवर भी इससे अछूते नहीं हैं. इस तनाव को दूर करने के लिए कुछ दिन का अवकाश जरूरी होता है ताकि घूमना-फिरना और मौज-मस्ती कर तनाव मुक्त हुआ जा सके. ऐसा ही कुछ इन दिनों मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथी कर रहे हैं. हाथी 7 दिनों की छुट्टी पर हैं. 8 अक्टूबर से दोबारा वह काम पर लौट जाएंगे.
Last Updated : Oct 5, 2021, 8:31 PM IST