उज्जैन के बाद अब पन्ना में चाइनीज मांझे से कटा एक शख्स का गला, अस्पताल में भर्ती - makar sankranthi 2022 accident
पन्ना। मध्य प्रदेश के कई जिलों में चाइनीज मांझे की वजह से गला कटने से लेकर दुर्घटनाओं की खबरें आ रही हैं. उज्जैन के बाद पन्ना में एक व्यक्ति चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. पीड़ित अपनी ड्यूटी करके वापस घर जा रहा था. इसी समय कोतवाली थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया. जिससे उस व्यक्ति का गला कट गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके गले में पांच टांके पड़े हैं, जिससे उसे बोलने में परेशानी हो रही है. इससे पहले कल उज्जैन में एक युवती की चाइनीज मांझे के चलते मौत हो गई थी. (illegal chinese manjha in panna)