खेत में अजगर देख सूखे किसानों के हलक, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
मंदसौर। गरोठ वन परिक्षेत्र में भानपुरा तहसील के लोट खेड़ी गांव से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक अजगर को गांधी सागर अभ्यारण्य में छोड़ा है. गौरी शंकर उपाध्याय नाम के किसान के खेत में अजगर के मिलने पर वन विभाग को सूचित किया गया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.