शहीद भवन में छाया रंग महोत्सव, 'पंछी ऐसे आते हैं' नाटक का मंचन - भोपाल
राजधानी भोपाल के शहीद भवन में रंग महोत्सव के दौरान कई नाटकों का मंचन किया गया, जिसमें शनिवार को 'पंछी ऐसे आते हैं' नाटक का मंचन हुआ. विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन सुनील राज ने किया. नाटक में कहानी 1960 के दशक के एक मराठी परिवार की है, जो रूढ़िवादी है. उनकी लड़की की शादी के रिश्ते तो आते हैं लेकिन तय होने से पहले ही लड़के वाले इनकार कर देते हैं, जिस कारण लड़की भी खुद को दोषी मानने लगती है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:50 PM IST