कावड़ यात्रा निकालकर पंचदेहरिया महादेव का किया जलाभिषेक, विधायक ने की अच्छी बारिश की प्रार्थना - विधायक राणा विक्रमसिंह
आगर मालवा। सावन महीने में सुसनेर के मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से पंचदेहरीया महादेव के लिए कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस बार कोरोना की वजह से कम श्रद्धालु शामिल हुए. इस यात्रा में विधायक राणा विक्रमसिंह ने भी कावड़ उठाकर पंचदेहरिया महादेव का जलाभिषेक किया और क्षेत्र में अच्छी बारिश की प्रार्थना की है.