शिवपुरीः पटेल नगर पार्क में हुई पंचवटी पूजा - पीपल का पेड़
शिवपुरी के वार्ड 31 में स्थित पटेल पार्क में आज पंचवटी की पूजा कर तुलसी, पीपल जयंती मनाई गई. इस अवसर पर सबसे पहले पार्क में एक पीपल का पौधा रोपित किया गया. जिसके बाद पूजन कर इस दिवस को यादगार बनाया गया. पार्क के मध्य में एक पंचवटी बनाई गई है. जिसमें पीपल, बड़, आमला, बेलपत्र और अशोक के साथ साथ रामा श्यामा तुलसी के पौधे हैं. इस वर्ष पटेल पार्क विकास समिति ने निर्णय लिया कि अब प्रतिवर्ष 25 दिसंबर के दिन को पंचवटी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा.